जब भी हम कोई नया अकाउंट बनाते हैं तो वह हमारे ईमेल पते अथवा मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर होता है! जीमेल, फेसबुक या ट्विटर जैसे अकाउंट्स तो हम फ्रेक्वेंटली इस्तेमाल करते हैं! लेकिन कई अकाउंट क्रिएट करने के बाद हम भूल जाते हैं! जिन वजहो से हमे भविष्य में कई पेरशानियों का सामना करना पढ सकता है! क्योकि आपका डाटा ऑनलाइन सुरक्षित नहीं है! आपका सारा डाटा थर्ड पार्टी सर्विसेज के पास चला जाता है और वह इसका गलत फायदा उठाते है! इसलिए इनका समय समय पर रिव्यू करना जरूरी है!
निचे दिए गए निम्नांकित तरीको की जांच करे-
1. जीमेल रिव्यू करें- नीचे दिए गए लिंक से गूगल माय अकाउंट सेक्शन पर जाकर लॉगइन करें https://myaccount.google.com/ अब आप सिक्योरिटी टेब में जाकर थर्ड पार्टी ऐप अकाउंट में जाए और मैनेज थर्ड पार्टी एक्सेस को देखे! यहां आपको तमाम अकाउंट्स दिखेंगे जिन्हें आपने परमिशन दी है! आप आवश्यकता अनुसार इन्हें डिलीट कर सकते हैं!
2. सोशल साइट्स जाचे- फेसबुक और ट्विटर पर भी आप कई थर्ड पार्टी सर्विसेस को एक्सेस दे देते हैं! आप इन साइट पर नीचे दिए तरीके से जाए और इन्हे रिव्यु करे- फेसबुक में सेटिंग में जाकर ऐपस एंड वेबसाइट पर, और ट्विटर में सेटिंग में जाकर अकाउंट में ऐपस एंड सेशन में.
2. सोशल साइट्स जाचे- फेसबुक और ट्विटर पर भी आप कई थर्ड पार्टी सर्विसेस को एक्सेस दे देते हैं! आप इन साइट पर नीचे दिए तरीके से जाए और इन्हे रिव्यु करे- फेसबुक में सेटिंग में जाकर ऐपस एंड वेबसाइट पर, और ट्विटर में सेटिंग में जाकर अकाउंट में ऐपस एंड सेशन में.
Facebook- Settings>Accounts?Apps and Websites
Twitter-Settings>Account>Apps and Sessions
3. वेरिफिकेशन मेल सर्च करे- एक तरीका है कि आप अपनी ईमेल के इनबॉक्स में वेरीफाई शब्द टाइप करें और आने वाले नतीजों में यह जांच लें कि आपने किस किस सर्विसेज को पहले कभी वेरीफाई किया था! उसी के अनुसार आप अपनी आवश्यकता से थर्ड पार्टी परमिशन हटा सकते हैं!
4. डीसीट का प्रयोग करें- जीमेल और आउटलुक के लिए डीसीट का प्रयोग कर सकते हैं वेबसाइट लिंक डीसीट me पर जाए और इसे एक्सेस परमिशन दे! इसके बाद आने वाले विकल्प को चुनें!
तो में आशा करती हु की आप को टेक्नो अध्यापक के इस नए ब्लॉग के माध्यम से थर्ड पार्टी सर्विसेज से कैसे बचा जाऐ और क्या जरुरी चीजे है जो आपको समय समय पर ध्यान रखना है! इसकी जानकारी भलीभातीे मिली होगी! ऐसे ही कुछ टेक्नोलॉजी के जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पड़ते रहे!
3. वेरिफिकेशन मेल सर्च करे- एक तरीका है कि आप अपनी ईमेल के इनबॉक्स में वेरीफाई शब्द टाइप करें और आने वाले नतीजों में यह जांच लें कि आपने किस किस सर्विसेज को पहले कभी वेरीफाई किया था! उसी के अनुसार आप अपनी आवश्यकता से थर्ड पार्टी परमिशन हटा सकते हैं!
4. डीसीट का प्रयोग करें- जीमेल और आउटलुक के लिए डीसीट का प्रयोग कर सकते हैं वेबसाइट लिंक डीसीट me पर जाए और इसे एक्सेस परमिशन दे! इसके बाद आने वाले विकल्प को चुनें!
तो में आशा करती हु की आप को टेक्नो अध्यापक के इस नए ब्लॉग के माध्यम से थर्ड पार्टी सर्विसेज से कैसे बचा जाऐ और क्या जरुरी चीजे है जो आपको समय समय पर ध्यान रखना है! इसकी जानकारी भलीभातीे मिली होगी! ऐसे ही कुछ टेक्नोलॉजी के जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पड़ते रहे!
0 comments:
Post a Comment