Sunday, 21 July 2019

गूगल माय बिजनेस पर करें बिजनेस लिस्ट!

लोकल बिजनेस के लिए इसकी मार्केटिंग को समझना और उसका उपयोग सबसे बड़ा चैलेंज है! अधिकतर लोकल बिजनेस ट्रेडीशनल तरीके से काम करते हैं लेकिन ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन के कारण उन्हें हाई लेवल के कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है! इसी कारण उन्हें ऐसे हाईटेक मार्केटिंग टूल की आवश्यकता है जो यूज करने में आसान हो और जिसके लिए अधिक बजट की आवश्यकता ना हो! लोकल बिजनेस की समस्या का समाधान है "गूगल माय बिजनेस" टूल कुछ वर्ष पूर्व गूगल ने इस फीचर को लांच किया था लेकिन इंडिया में यह भी ज्यादा चलन में नहीं आया है! 



आइये विस्तार में जाने गूगल माय बिज़नेस के बारे में-

  • क्या है गूगल माय बिजनेस- इस टूल के माध्यम से किसी भी लेवल का लोकल बिजनेस खुद को ऑनलाइन लिस्ट और टारगेट कस्टमर के अनुसार सर्च कर सकता है! इसके जरिए कस्टमर को आपका एड्रेस,कांटेक्ट, डिटेल्स व अन्य जानकारिया भी मिल जाएगी! इसके ऐडिशनल फीचर से आप अपनी वेबसाइट को भी यहाँ लिंक करा सकते है! इसके अलावा बिज़नेस से जुडी इमेजस और वीडियोस को फ्री मई आप्लोअद करने की सुविधा दे रहा है!
  • कैसे करें बिजनेस को लिस्ट- लॉगइन करने के बाद क्रिएट ए न्यू लिस्ट का ऑप्शन होगा! जहां आपको अपने बिजनेस से जुड़ी सभी डिटेलस देनी होगी! इसके बाद गूगल के जरिये आपका बिज़नेस अकाउंट वेरीफाई किया जाएगा! जिसमें एक से दो हफ्ते का समय लग सकता है अकाउंट वेरीफिकेशन एक कोड के जरिए होता है जिसे गूगल आपको आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर भेजता है! जब आप वेरिफिकेशन कर लेते हैं तो यह आपका रेपुटेड बिज़नेस कहलाएगा!
  • ऐसे करता है यह टूल मदद- गूगल माय बिजनेस कई ऐसे ऑप्शन देता है जो कस्टमर को लिए बड़े फायदेमंद साबित होते हैं! इसमें आपके बिजनेस को फॉलो करना, लेटेस्ट इमेज अपलोड करना, ब्लॉग पोस्ट करना, डिस्काउंट सेक्शन सहित अन्य फीचर होते हैं! गूगल माय बिजनेस के जरिए आप वेबसाइट भी बना सकते हैं जिसे आप कंप्यूटर या मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से एडिट कर सकते है! वही कस्टमर को आपके बिजनेस एक्टिविटी की कौन सी फोटो अधिक पसंद आ रही है,आपके ब्लॉगिंग पर व्यू, कितने कॉल आये! इनकी डिटेल भी आपको मिलेगी!
  • इन बातों का रखें ध्यान- साइन अप करने के बाद आपको दो हजार से ज्यादा केटेगरी में से खुद से संबंधित बिजनेस का ऑप्शन चुनना है! जिससे कि आप सही तरीके से अपनी बिजनेस केटेगरी को रिसेट वह ऑप्टिमाइज कर सकें! आपकी ओर से जो जानकारी दी जाए वह एकदम सटीक हो क्योंकि जो भी कस्टमर सर्च के जरिए आपके बिजनेस डिटेल तक पहुंचेगा उसे यही जानकारी दिखेगी!
अगर आपने हाल ही में कोई नया बिज़नेस शुरू किया है या करने की सोच रहे है, और जिसे आप आस पास के एरियाज में प्रचार करना कहते है! तो गूगल माय बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकते है! तो हम उम्मीद करते है की टेक्नो अध्यापक की यह मदद आपके लिए कारगार साबित होगी!

0 comments:

Post a Comment