Monday, 8 July 2019

भूल जाएंगे तो यह 4 टूल्स दिलाएंगे आपको याद





आजकल के निजी जीवन में लोग अपना महत्वपूर्ण काम करना भूल जाते हैं! जैसे यदि आप पानी, बिजली, फोन का बिल जमा कराना भूल जाते हैं, मीटिंग का समय याद नहीं रहता या फिर घर का सामान लाना भूल जाते हैं!  जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है! लेकिन चिंता की कोई बात नहीं आपकी मदद के लिए टेक्निो अध्यापक है, इस बार हम कुच ऐसा लाये है जिसकी मदद से आपको याद रखने जरुरत नहीं पड़ेगी! बस एक बार सेट कर दीजिये आपके मंथली काम की ये टूल्स दिलाएंगे आपको याद! इसके लिए आपको लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ेगा. यदि आपके पास है स्मार्ट फोन है तो आप इनका लुफ्त आसानी से उठा सकते है!

आइये जानते है क्या है वह आप्लिकेशन जो आपके निजी कामो में आ सकती है काम-

1. टिक-टिक डे प्लानर- इस टूल का सबसे अच्छा फीचर रिमाइंडर शेड्यूलिंग है! इसकी मदद से आप ना सिर्फ किसी विशेष समय के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, बल्कि आप उस रिमाइंडर की प्रोरिटी भी सेट कर सकते हैं! इसके सेंट्रल कैलेंडर पर अलग-अलग टास्क एक साथ देख सकते हैं! इस टूल का लिंक है

2. रिमेंबर द मिल्क- व्यस्त लोगों के लिए स्मार्ट टू-डू ऐप है इस टूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके रिमाइंडर आपको नोटिफिकेशन के अलावा दूसरे तरीकों से भी मिल सकते हैं! जैसे यह आपको टैक्स मैसेज कर सकता है, ईमेल कर सकता है या ट्विटर अथवा दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए भी आपको काम की चीजों की याद दिला सकता है! इस बेतूल का लिंक है

3. टू डू लिस्ट - यह ऐसा कॉम्प्रिहेन्सिव टू डू लिस्ट ऐप है जो आपके लिए रिमाइंडर, गोल, हैबिट ट्रैकर, प्रोजेक्ट और टाइम टेबल क्रिएट करता है! आप इस ऐप की स्मार्ट शेडूलिंग का उपयोग कर दिनचर्या को मैनेज कर सकते हैं! एंड्रॉयड के लिए टूल का लिंक है

4.आईएफटीटीटी- यह ऐसा ऑटोमेशन ऐप है जो किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए दूसरे का साथ देता है! इसमें कई ऐसे एपलेट है जो भुलक्कड़ लोगों के काम के हो सकते हैं! जैसे इसकी मदद से आप अपने गूगल कॉन्टेक्ट्स के बर्थडे की रिमाइंडर पा सकते हैं लिंक है-

उम्मीद है दोस्तों ये टूल्स आपकी रोजमर्रा के कामो में मददगार साबित होंगे!

0 comments:

Post a Comment