आपका फोन आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है! कुछ खास ऐप को अपने फोन स्मार्ट में गूगल प्ले या आइ टून्स के माध्यम से डाउनलोड और इंस्टॉल करके आप अपने स्मार्टफोन को और भी उपयोगी बना सकते हैं!
निचे दी गए निम्नांकित एप्लीकेशनस को एक के बाद एक पड़े और समझे-
1. Vyng - यह एंड्रॉयड हैंडसेट्स के लिए एक वीडियो रिंगटोन ऐप है! यह हर इनकमिंग कॉल के लिए नया वीडियो प्ले करने की सुविधा देता है! यह ऐप लॉस एंजेलिस के एक स्टार्टअप ने शुरू किया है! यह 60 लाख से ज्यादा म्यूजिक वीडियोस से लॉक स्क्रीन पर तरह-तरह के इमोशंस को पेश करता है
2. Drupe-caller ID App- यह क्रॉस-प्लेटफार्म डायलर एप है! इससे वाइस और वीडियो कॉल, मैसेज, ट्वीट और ईमेल कर सकते हैं! आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं! यह कॉल ब्लॉकर फीचर के साथ आता है इसमें आपको इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड करने का फीचर भी मिलता है!
3. Sonar Ruler- यह आईफोन से दूरी मापने के लिए इको काम में लेता है! आईफोन स्पीकर से शार्ट पल्स भेजता है! और मापता है कि यह पल्स कितनी दूरी से किसी चीज से टकराकर वापस फोन तक पहुंचती है! इससे पता लगता है कि आप कितनी दूर है!
4. Just a Line- इसे गूगल ने एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया था! अब यह एक स्टैंड-अलोन ऐप बन चुका है यह एक आर्गुमेंटेड रियलिटी डूडलिंग टूल है! यह आपको अपने आसपास के 3 डी स्पेस में ड्राइंग बनाने की सुविधा देता है!
5. Google Home- स्मार्ट असिस्टेंट से फोन से ही मूवीस और टीवी शो को प्ले कर सकते हैं यह आप क्रोमकास्ट
से कर सकते हैं! आप फोन से कई डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं यह आपको एक व्यू में सारे डिवाइसेज को दशा सकता है और उन्हें कमरे के मुताबिक व्यवस्थित कर सकता है!
6. Loffee-Lo-Fi Music- यदि आप लोग फ्रीक्वेंसी बिट्स और सीट्रप्ड बैंक म्यूजिक पसंद करते हैं तो यह एक आपके हैंडसेट में जरूर होना चाहिए! इसकी प्लेलिस्ट मैं आपको हर तरह का म्यूजिक मिल जाएगा! यह ऐप दुनिया भर के टैलेंट को प्लेटफॉर्म मुहैया करवाता है यह ऑफलाइन भी काम करता है!
में आशा करता हु की ऊपर दी गई ऐप जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी! ऐसे
ही नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान लेते रहने के लिए हमारे टेक्नो अध्यापक को आज ही बुकमार्क करे!
0 comments:
Post a Comment