Monday, 15 July 2019

नए कंप्यूटर या लैपटॉप में इन सेटिंग्स को जरूर चेक करें

यदि आपने नया विंडोज़ कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदा है तो आपको इनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए! कुछ ऐसी सेटिंग्सहोती है जिन्हें शुरुआत में ही अपनी जरूरत के हिसाब से बदल कर काम को आसान बना सकते है!

आइए जाने एक-एक करके क्या है वह विंडोज़ सेटिंग्स-
  • अपडेट सेटिंग रिव्यू करें- विंडोज टेन के लिए माइक्रोसॉफ्ट बग्स ओर सिक्योरिटी से जुड़े पिरीयोडिक अपडेट्स भेजना है! कई बार यह अपडेट्स आपके किसी ऐप को चलने में परेशानी पैदा करते हैं या आपके पीसी को रीस्टार्ट कर देते हैं ऐसे में आप सेटिंग ऐप खोलें और अपडेट एंड सिक्योरिटी विंडोज अपडेट में जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सेट कर दे!
  • पावर प्लान चेक करें- यदि बैटरी बचाना चाहते हैं तो आपको पावर सेविंग प्लान भी अपनी जरूरत के हिसाब से ही सेट करना चाहिए जाने कितने समय तक कंप्यूटर पर कोई हलचल नहीं हो तो यह पावर सेविंग मोड में आए! इसके लिए आप सेटिंग ऐप खोलें और सिस्टम में पावर एंड स्लीप में जाकर ऑक्शन बदल दे!
  • रिकवरी ड्राइव बनाएं-यदि कभी आपका पीसी स्टार्ट होने में परेशानी करें तो इस स्थिति में विंडोज एन्वायनंमेंट का बैकअप होना जरूरी है! आप 16GB की युएसबी ड्राइव से रिकवरी ड्राइव बना सकते है! सर्च बॉक्स मेल कभी टाइप करें और आने वाले नतीजों में रिकवरी ड्राइव आप्शन को चुने!
  • सिस्टम रीस्टोर प्वाइंट बनाये- यदि कभी विंडोज में समस्या हो तो आप लास्ट हार्डवेयर जो सॉफ्टवेयर चेंज तक का रिकवरी पॉइंट भी बना सकते हैं! इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल में जाकर सिस्टम मैं सिस्टम प्रोटक्शन में ऑप्शन देखें यदि कोई ड्राइव ऑन है तो सिस्टम रीस्टोर प्वाइंट काम कर रहा है!
ऊपर दी गई सभी सेटिंग्स साधारण है किंतु हम इसे नज़र अंदाज़ कर देते हैं जिसके कारण हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है उम्मीद है साथियों अगर आप ने हाल ही में सिस्टम खरीदा है, तो दी गई सेटिंग्स को जरूर जरूर कर ले जिससे आपका सिस्टम अच्छा परफॉर्म करें!

0 comments:

Post a Comment